अयोध्या भेजी गईं 1200 श्रीराम नाम की पगड़ी, अतिथियों का किया जाएगा स्वागत
राजस्थान की सांस्कृतिक और न्यायिक राजधानी के साथ-साथ ये धार्मिक नगरी के रूप में भी देशभर में मशहूर है
यहां के प्रशिद्ध सूर्यनगरी जोधपुर में इन दिनों प्रभु श्री राम का हवन यज्ञ चल रहा है
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले जोधपुर में 121 कुंडी हवन यज्ञ का अनुष्ठान शुरू हुआ है
वहीं अब उपहार के तौर पर 1200 श्रीराम नाम की पगड़ी भी अयोध्या भेज दी गई हैं
इससे पहले जोधपुर से पत्थर गए थे, उसके बाद जोधपुर की सांदीपनी गौशाला से 600 किलो गाय का देसी घी पूजा के लिए भेजा गया था
अब वह एक और खास उपहार यानी की प्रभु श्री राम नाम की 1200 पगड़ियां, जो अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले मेहमानों को पहनाई जाएगी
इस दिन भगवान श्री राम का नाम हर व्यक्ति के सर माथे पर हो, इसलिए पगड़ी पर जय श्री राम लिखवाया गया है
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन इनका उपयोग मेहमानों के स्वागत में किया जाएगा
इस कई मुख्यमंत्रियों से लेकर,केंद्रीय मंत्री,और विधायक भी इन पगड़ियों को पहनकर वहां नजर आएंगे