राम मंदिर को दान देने में इस फकीर ने अडानी-अंबानी को भी छोड़ा पीछे

अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर देश भर में राम नाम की धूम मची है.

इस खास मौके पर देशभर में कल स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक बंद रहेंगे, वहीं शेयर बाजार में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.

जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर को अब तक करीब 5,500 करोड़ से ज्यादा दान मिल चुका है. इसके अलावा चंदा अभी भी दिया जा रहा है.

इस बीच कथावाचक मोरारी बापू अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में सबसे अधिक चंदा दिया है. 

छह दशकों से भी अधिक समय से रामायण का प्रचार-प्रसार कर रहे बापू ने कुल 18.6 करोड़ रुपये की दानसेवा की है.

यह धनराशि भारत में 11.30 करोड़ रुपये, यूके और यूरोप से 3.21 करोड़ रुपये साथ ही अमेरिका, कनाडा तथा कई अन्य देशों से 4.10 करोड़ रुपये के योगदान से इकट्ठी की गई थी.

मोरारी बापू ने बताया कि हमने कोरोना काल में अपने भक्तों से मात्र 15 दिनों में लगभग 11.3 करोड़ रुपये जुटाकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट को पहले ही सौंप दिए थे. बाकी रकम विदेश से जुटाई गई है.

अगस्त 2020 में, कोविड-19 जैसे मुश्किल के समय में जब गुजरात के पिठोरिया में एक ऑनलाइन कथा हुई थी. उस दौरान मोरारी बापू ने जनता को अपील की थी.

उस अपील में मोरारी बापू ने राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने की अपनी गहरी इच्छा व्यक्त की थी, उसके बदले ये उदार धन इकट्ठा हुआ है.

मोरारी बापू इस साल 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में राम कथा करेंगे.