राम भक्ति में सराबोर कर देंगी 'रामायण' पर बनी ये 5 फिल्में
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. अगर आप अयोध्या नहीं जा रहे तो इस दिन लाइव टीवी पर आप प्राण प्रतिष्ठा देख सकते हैं.
अगर आप छुट्टी का आनंद लेते हुए भगवान राम की भक्ति में डूबना चाहते हैं तो ये 5 फिल्में जरूर देखें
इन फिल्मों को देखकर आप त्रेतायुग की अनुभूति करेंगे.
संपूर्णं रामायण: साल 1961 में बाबुभाई मिस्त्री क निर्देशन में बनी फिल्म संपूर्णं रामायण आई थी. इस फिल्म में एक्टर महीपाल भगवान राम का रोल प्ल किया था और अनीता गुहा ने माता सीता का रोल प्ले किया था.
लव कुश: साल 1997 में वी मधुसुधन राव के निर्देशन में बनी फिल्म लव कुश आई थी. इस फिल्म में जितेंद्र ने भगवान राम और जयाप्रदा ने माता सीता का रोल प्ले किया था.
श्री राम भक्त हनुमान: साल 1948 में होमी वाडिया के निर्देशन में बनी फिल्म श्री राम भक्त हनुमान आई थी. ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी लेकिन इसे काफी पसंद किया गया था.
आदिपुरुष: साल 2023 में ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष आई थी. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भगवान राम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता का रोल प्ले किया था.
रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा: साल 1993 में जापानी डायरेक्टर Yugo Sako के साथ मिलकर बॉलीवुड निर्देशक राम मोहन ने एनिमेशन फिल्म रामायण-द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा बनाई.
इस तरह से आप ये फिल्में देखकर भगवान राम के अयोध्या आगमन के दिन को खास बना सकते हैं.