राम मंदिर में क्यों नहीं किया गया लोहे और स्टील का प्रयोग, जानें वजह 

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर को बनाने में लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है

मंदिर के निर्माण के लिए कुछ इस तरह टेक्नोलॉजी का यूज किया गया ही, जिससे सदियों तक मंदिर ऐसा ही रहेगा

चंद्रकांत सोमपुरा ने राम मंदिर के आर्किटेक्चर डिजाइन को नागर शैली के हिसाब से बनाया है.

15 पीढ़ियों से उनका परिवार 100 से ज्यादा मंदिरों को डिजाइन कर चूका है

राम मंदिर का डिजाइन नगर शैली या उत्तरी भारतीय मंदिर के डिजाइन की तरह ही बनाया गया है

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रूड़की के निर्देशक डॉक्टर प्रदीप कुमार रामंचरला ने भी राम मंदिर को बनाने को लेकर बयान दिया

उन्होंने कहा- राम मंदिर को बनाने में सबसे अच्छी क्वालिटी वाले ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है

उन्होंने बताया कि इसे जोड़ने के लिए सीमेंट या चूने का प्रयोग नहीं किया गया है

CBI ने कहा कि 3 मंजिल मंदिर को 2,500 साल में भूकंप से सुरक्षित रखने के हिसाब डिजाइन किया गया है