अंसारी से बने चतुर्वेदी, राम भक्ति में पढ़ डाले वेद और पुराण, जानें कौन हैं ये
तहजीब के शहर लखनऊ में एक ऐसे मौलाना रहते हैं जिन्होंने सिर्फ राम भक्ति में ही हिंदू धर्म के चारों वेदों और साथ में 18 पुराणों को पढ़ लिया.
यही नहीं मक्का मदीना में भी जाकर इन्होंने हिंदू धर्म के वेदों की स्तुति की जिस पर इन्हें वहां पर सम्मानित किया गया.
यही नहीं रामायण की इन्हें तमाम चौपाइयां भी याद है, जब यह उन चौपाइयों को सुनाते हैं तो लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं.
दरअसल इनका नाम है मौलाना वहीदुल्लाह अंसारी ‘चतुर्वेदी’ जो लखनऊ के दारुल सफा विधायक कॉलोनी में रहते हैं.
जब इनसे बात की गई तो इन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से वह हिंदू धर्म के वेद पुराण को पढ़ रहे थे.
जब चारों वेद का ज्ञान इनको हो गया तो इन्होंने अपने नाम के आगे चतुर्वेदी लगा लिया क्योंकि जिसे चारों वेदों का ज्ञान होता है उसे ही चतुर्वेदी कहते हैं.
मौलाना वहीदुल्लाह अंसारी ‘चतुर्वेदी’ कहते हैं कि भगवान राम सबके अलग-अलग हैं.
भगवान राम इस धरती पर प्रकट इसलिए हुए थे ताकि समाज को अच्छा संदेश दे सकें.