टोकरी हाथों में उठा PM मोदी ने कार्यकर्ताओं पर बरसाए फूल, देखें PHOTOS 

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य तरीके से पूरा हो चुका है... 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की.

पीएम मोदी ने श्रमजीवियों से कहा कि आपने कम समय में जिस गति से काम किया है उसे बनाए रखना होगा, साथ ही और तेज गति के साथ काम करना होगा. 

इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की थी. 

पीएम मोदी ने कहा, "एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोग कहा करते थे कि 'राम मंदिर बन जाएगा तो आग लग जाएगी.

ऐसे लोग भारत की सामाजिक भावना की पवित्रता को नहीं समझ सकते. 

इसका निर्माण रामलला का मंदिर भारतीय समाज की शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है.

हम देख रहे हैं कि यह निर्माण किसी अग्नि को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है.''

प्रधानमंत्री एक चांदी का 'छत्तर' (छाता) लेकर मंदिर परिसर में आए, जिसे लाल मुड़े हुए दुपट्टे पर रखा गया था. 

समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी गर्भगृह के अंदर मौजूद थे.