पीएम ने लिखा कि राम ज्योति. दीये जलाने का उद्देश्य यह दर्शाता है कि जैसे दिवाली पर 14 साल के वनवास के बाद उनकी वापसी का दीये जलाए जाते हैं. वैसे ही रामलला के राम मंदिर में विराजनमान होने पर जलाए गए.
आज रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर पीएम ने कहा था कि इस शुभ अवसर पर मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि राम ज्योति जलाएं और अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.
पीएम पहले ही जनसभा के दौरान देश में लोगों से अपने घर पर 22 जनवरी को दिए जलाने के लिए आह्वान कह चुके हैं.
इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ राम मंदिर का उद्घाटन किया.