अंबानी ने किए रामलला के दर्शन, विशेषज्ञों ने कहा कंपनी के शेयर...
रिलायंस का स्टॉक से सकता है 24% का रिटर्न, एलारा सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद बढ़ाया टारगेट प्राइस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे पिछले हफ्ते 19 जनवरी 2024 को घोषित हुए थे
इसके बाद ब्रोकरेज फार्म एलारा सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है
एलारा सिक्योरिटीज ने मौजूदा लेवल से तकरीबन 24 फीसदी के उछाल के साथ निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है
एलारा सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के मौजूद लेवल से 24 फीसदी ऊपर 3354 रुपये तक जाने का टारगेट दिया है
ब्रोकरेज फार्म ने पहले 3194 रूपए का टारगेट दिया था, जिसे अब बढ़ाकर 3354 रुपये कर दिया है
20 जनवरी 2024 को पिछले कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक नतीजे घोषित होने के बाद 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 2713 रुपये पर फ्लैट क्लोज हुआ था
एलारा सिक्योरिटीज से पहले विदेशी हाउस जेफ्फरीज ने भी निवेशकों को रिलायंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है
जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस का स्टॉक 21 फीसदी के उछाल के साथ 3125 रुपये तक जा सकता है