सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपनों को भेजें ये खास संदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में 23 जनवरी 1897 को हुआ था
नेताजी ने भारत की आजादी में बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया
उन्होंने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए, जिनसे युवाओं में आजादी के लिए लड़ने की प्रेणा आई
आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष को नमन करने के लिए उनकी जयंती को हर साल मनाया जाता है
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आप अपनों को भेज सकते हैं ये संदेश
अंग्रेजों की ताकत दिखाने की ठानी, इसलिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया गया. जन्मदिन मुबारक हो सुभाष चंद्र बोस
जाने हिन्द सुभाष है, माने हिन्द सुबह है, शाने हिन्द सुबह है, शत-शत प्रणाम सुभाष को है..!!
वे कहां गए, वे कहां रहे, ये धूमिल अभी कहानी है, हमने तो उसकी नयी कथा,आज़ाद फ़ौज से जानी है..!!
उस दिन लोगों ने सही-सही खून की कीमत पहचनी थी, जिस दिन सुभाष ने बर्मा में मांगी उनसे कुर्बानी थी