Mizoram में भारत ने म्यांमार के 184 सैनिकों को भेजा वापस, जानें पूरा मामला

भारत ने पिछले हफ्ते एक जातीय विद्रोह समूह के साथ मुठभेड़ के बाद मिजोरम आए म्यांमार के 184 सैनिकों को वापस उनके देश भेज दिया है

असम राइफल्स के अधिकारी के अनुसार कुल 276 सैनिक मिजोरम आए थे, उनमें से 184 सैनिकों को वापस भेज दिया गया है

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि 184 सैनिकों को मिजोरम के लेंगपुई हवाईअड्डे से पड़ोसी देश के राखीन राज्य में सिटवे तक  म्यांमार वायु सेना के विमानों पर भेजा गया था

अधिकारी आगे कहा कि बाकी के 92 सैनिकों को मंगलवार को भेज दिया जाएगा

बता दें 17 जनवरी को हथियारों और गोला-बारूद से लैस म्यांमार के सैनिक दक्षिणी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में घुस गए थे

अराकन सैनिकों द्वारा उनके कैंप पर कब्जा करने के बाद वे भागकर मिजोरम की तरफ आ गए  

सैनिकों को पर्व में असम राइफल्स कैंप लाया गाया और बाद में उनमें से अधिकांश को लुंग्लेई में स्थानांतरित कर दिया गया था  

अधिकारी ने बताया कि सैनिकों को असम राइफल्स की देखरेख मियाउ रखा गया है

उन्होंने आगे कहा कि 276 सैनिकों को शनिवार और रविवार को आइजोल लाया गया था