अमेरिका में इस शख्स को दी जाएगी इतिहास की सबसे दर्दनाक मौत!
अमेरिका की एक अदालत ने फैसला किया कि कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी.
जिस कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी, उसका नाम केनेथ यूगिन स्मिथ है.
1988 में केनेथ यूजीन स्मिथ समेत एक अन्य व्यक्ति को एक धर्मगुरु ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए 1,000 डॉलर दिए थे.
इस मामले में उसे दोषी करार दिया गया, जिसके बाद वो लंबे समय से जेल में मौत की सजा काट रहा है.
हालांकि, इससे पहले साल 2022 में केनेथ यूजीन स्मिथ को जहरीले इंजेक्शन द्वारा मौत की सजा देने की मांग की गई थी, लेकिन वो बच गया.
इसके लिए स्मिथ को आगामी 25 या 26 जनवरी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी कर कहा था कि नाइट्रोजन हाइपोक्सिया के मदद से मौत की सजा देना अमानवीय है.
ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब किसी कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी.
हालांकि, इससे पहले जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके मौत की सजा दी गई है. लेकिन नाइट्रोजन गैस की मदद से मौत की सजा देने का ये पहला मामला होगा.