कौन है कर्पूरी ठाकुर? जिन्हें भारत रत्न देने जा रही मोदी सरकार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने ऐलान के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी कर ये जानकारी दी गई. जिसमें उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई है.

दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों के बड़े हिमायती के रूप में जाना जाता है.

इस घोषणा के बाद कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर खुशी जाहिर की.  

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता के तौर पर जन-जन के बीच पहचान रखने वाले कर्पूरी ठाकुर की बुधवार (24 जनवरी) को 100वीं जयंती हैं. 

इससे पहले जेडीयू के तमाम नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी. 

कर्पूरी ठाकुर का जन्म 1924 में समाज के सबसे पिछड़े वर्गों में से एक- नाई समाज में हुआ था. 

वह एक उल्लेखनीय नेता थे जिनकी राजनीतिक यात्रा समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से चिह्नित थी.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और सामाजिक भेदभाव और असमानता के खिलाफ संघर्ष में एक प्रमुख चेहरा थे.