गणतंत्र दिवस पर महाकाल भी कुछ यूं तिरंगे के रंगों में रंगे नजर आए

देशभर में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है. 

अलग अलग शहरों में तिरंगे का प्रयोग कर सजावट की गई है. 

ऐसा ही एक नजारा उज्जैन नगरी में भी देखने को मिला जहां भस्म आरती के बाद बाबा महाकालेश्वर शिवलिंग को तिरंगे से सजाया गया. 

गणतंत्र दिवस पर भगवान की अद्भुत भस्म आरती की गई. मंदिर में आने वाले भक्ति देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए.

यहां बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया और तिरंगे के तीनों रंग से उन्हें सजाया गया.

बाबा महाकाल के दरबार में हर रोज भस्मारती होती है और उनका विशेष श्रृंगार किया जाता है.

महाकाल मंदिर में सभी हिन्दू त्योहारों को सबसे पहले मनाने की परंपरा है. वहीं, भस्मारती में बाबा का श्रृंगार तिरंगे के रूप में हुआ.

गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल का केसरिया, सफेद और हरे रंग से किया गया.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकाल को भस्म आरती के बाद खास भोग लगाया गया. इसके साथ ही महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया.