Israel-Hamas के जंग पर लगेगा ब्रेक? ICJ के फैसले से पहले हमास ने किया ये ऐलान

गाजा में तबाही का सिलसिला जारी है. इसराइली सेना गाजा में बमों की बारिश कर रही है.

हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया. 

हमास को मिटाने तक की बात पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने की. लेकिन 85 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. 

इस बीच हमास ने कहा कि इजरायल का झगड़ा उससे है  लेकिन निशाना निर्दोष फिलिस्तीनी बन रहे हैं. 

हमास और इजरायल की नजर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले पर है. दुनिया को भी इंतजार है कि मिडिल ईस्ट में जारी जंग रुकनी चाहिए.

इन सबके बीच हमास ने घोषणा की है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय इसके लिए आदेश जारी करता है, तो समूह गाजा पट्टी में युद्धविराम का पालन करने के लिए तैयार है.

अगर अदालत युद्धविराम का फैसला जारी करती है, तो हमास तब तक संघर्षविराम का पालन करेगा जब तक इजरायल इसका पालन करता है. 

इजरायल हिरासत में लिए गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देता है तो हमास भी हिरासत में लिए गए इजरायली कैदियों को रिहा कर देगा.

आईसीजे शुक्रवार को हेग में इजराइल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की याचिका पर फैसला सुनाने के लिए तैयार है. 

यह गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान को रोकने के लिए अदालत के तत्काल हस्तक्षेप की दक्षिण अफ्रीका की मांग पर भी फैसला देगा.  

सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स और मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया कतर के प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से मुलाकात हमास द्वारा रखे गए शेष 132 बंधकों की रिहाई और गाजा पट्टी में लड़ाई को रोकने पर चर्चा करेंगे. .