Ram Mandir: 3 करोड़ और वायरल दान पेटी का रहस्य खुल ही गया

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भक्तों ने 3 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है. 

इसी बीच अयोध्या राम मंदिर की दान पेटी बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो वायरल, सच्चाई कुछ और है

nImTIguotwlra76Y

nImTIguotwlra76Y

जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दिया दान है.

वीडियो में एक बड़ी सी दान पेटी नोटों से भरी है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के कुछ कर्मचारी और पुजारी बड़ी सी दान पेटी को खोलकर खाली कर रहे हैं.

231628083_262322838717144_9192220437853863387_n (1)

231628083_262322838717144_9192220437853863387_n (1)

यहां से ये बात पुख्ता होने लगी कि वायरल वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ में स्थित सांवलिया सेठ मन्दिर का है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर (@ravindraarya178) ने इस वीडियो को 25 जनवरी 2024 को शेयर किया है.

ram mandir

ram mandir

इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "पहले दिन का दान पेटी में दान की गई इतनी राशि कि आधे दिन में ही दानपात्र भर गया. राम मंदिर अयोध्या में पहले दो दिन में 3.17 करोड़ का दान." 

वहीं इस तरह के कई और वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहे हैं.