Saudi Arabia: 70 साल में पहली बार इस्लाम की जन्मस्थली में शराब बिक्री हो
गी, स्टोर खुला
सऊदी अरब वो मुस्लिम मुल्क, जहां इस्लाम की स्थापना हुई थी...अब वहां एक बडा बदलाव हुआ है
सऊदी अरब में 1952 के बाद अब शराब की बिक्री के लिए स्टोर खुला है..यानी 70 साल में पहली बार शराब बिकेगी
सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने एल्कोहल स्टोर खोलने की मंजूरी दी है
सऊदी अरब में Liquor Shop खुली है, लेकिन अभी सिर्फ गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट ही शराब, बीयर या वाइन खरीद सकेंगे
बता दें कि 1951 में एक डिप्लोमैट की हत्या के बाद से सऊदी अरब में शराब बिक्री पर बैन था
आपको बता दें कि पाकिस्तान, ओमान और कतर में गैर-मुस्लिम Liquor स्टोर्स से शराब खरीद सकते हैं
सऊदी अरब की गिनती कट्टर इस्लामिक देशों में होती है, हालांकि अब ये उदारता की बातें भी कर रहा है
हर साल दुनियाभर से तकरीबन 2 करोड मुसलमान सऊदी अरब में मक्का के काबा तक हज को जाते हैं