किसने की 9 पाकिस्तानियों की हत्या, जिसके बाद बढ़ा ईरान-पाकिस्तान में तनाव

इस्लामाबाद और तेहरान के बीच तनाव कम करने के लिए 27 जनवरी को ईरान में अज्ञात बंदूकधारियों ने 9 पाकिस्तानी श्रमिकों की हत्या कर दी.

इस घटना के करीब हफ्तेभर पहले दोनों पड़ोंसियों ने एक-दूसरे के क्षेत्रों में मिसाइलें दागी थीं, जिसमें कम से कम दो बच्चों समेत कई लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि वह ईरान में आतंकवादियों की ओर से भयावह हत्याओं को लेकर ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है.

सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सरवन शहर के सिरकन पड़ोस में एक घर में नौ गैर-ईरानी लोगों की हत्या कर दी.

ईरानी आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने केवल इतना कहा कि सभी मारे गए लोग विदेशी नागरिक थे.

हालांकि, तेहरान में पाकिस्तान के राजदूत मुद्दसिर टीपू ने बाद में पुष्टि की कि सभी मृतक पाकिस्तानी नागरिक थे.

मुद्दसिर टीपू ने कहा, ''सरवन में 9 पाकिस्तानियों की भयावह हत्या से गहरा सदमा पहुंचा है. दूतावास शोक संतप्त परिवारों को पूरी सहायता देगा.

पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि वह ईरान में आतंकी हमले में पाकिस्तानियों की मौत से दुखी हैं.

बढ़ता तनाव के बीच यह घटना तब हुई जब पाकिस्तानी और ईरानी राजदूत वापस बुलाए जाने के बाद अपनी पोस्टिंग पर लौट रहे थे.