एलन मस्क को पछाड़ ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी
फ्रांसीसी अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ताज अपने नाम कर लिया है.
उन्होंने नेटवर्थ में आए तगड़े उछाल के चलते एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है.
संपत्ति की बात करें तो बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ एक झटके में बढ़कर 207.6 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.
इनकी संपत्ति में एक झटके में 18.6 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. इस उछाल के साथ वे एलन मस्क से आगे निकल गए हैं.
मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में जारी भारी गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 204.7 अरब डॉलर है.
यानी दोनों अरबपतियों के बीच 2.9 अरब डॉलर का फासला हो गया है.
इस साल 2024 की शुरुआत से अब तक अगर कमाई की बात करें, तो फ्रांस के 74 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने 7.25 अरब डॉलर की कमाई की है.
जबकि दूसरी ओर 52 वर्षीय एलन मस्क को तगड़ा घाटा हुआ है. उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 30.5 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है.
इससे पहले भी बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर इंसान रह चुके हैं.