ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया.

BY- Vikash Jha

PIC- ICC

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टीम को 10 विकेट से हराया था.

वहीं गाबा टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली.

वेस्टइंडीज ने 21 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता है. वहीं 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत मिली है.

शमार जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

इस जीत के हीरो रहे शमार जोसेफ ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 13 विकेट चटकाए. आइए जानते हैं कौन हैं शमर जोसेफ?

गुयाना के बाराकारा में जन्मे जोसेफ बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया लेकिन गरीब परिवार से होने के कारण वह प्लास्टिक की गेंद बनाकर प्रैक्टिस करते थे.

शमार जोसेफ ने सिक्योरिटी गार्ड की भी नौकरी की थी. हालांकि, वह पिछले साल यह नौकरी छोड़ दी थी. क्योंकि वह क्रिकेट पर फोकस करना चाहते थे.

गार्ड की नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें गुयाना टीम में जगह मिली. फर्स्ट क्लास मैच में 21 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था.