Ram Mandir: भक्तों से 1 माह में मिला साढ़े 3 हजार करोड़ का दान, आपने दिया?
सनातन धर्म की सप्तपुरियों में से एक अयोध्या नगरी में भगवान के मनुष्यावतार श्रीराम का मंदिर पुन: बना है
यह मंदिर है, श्रीराम के 5 वर्षीय अवस्था की प्रतिमा का, जिन्हें राम लला कहा जाता है
यह मंदिर करीब 500 साल बाद उसी जगह पर फिर से बना है, जहां श्री राम ने अवतार लिया था
मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक ट्रस्ट गठित किया गया था, जिसके कोष में भक्तगणों ने धन-दान दिया
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने हाल में ये बताया कि उन्हें कितना दाम मिला है
प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद जो निधि समर्पण अभियान चला था, तो 1 माह में 3550 करोड रुपये दान मिला
राम मंदिर के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी भक्तजनों ने दिल खोलकर दान दिया, कई ने दो बार भी दिया
पहले अयोध्या में लगभग 20,000 श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आते थे, लेकिन अब भीड 10-12 गुना बढ गई है