देश में सीएए (Citizenship Amendment Act) को लेकर लंबे समय से विरोध हो रहा है. जिसमें दो धड़े हैं. एक इसके समर्थन में तो दूसरा विरोध में.
बीजेपी की मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं, इसे जल्द ही लागू किया जाएगा.
सीएए बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा है. इस बात को गृहमंत्री अमित शाह संसद में भी कई बार बता चुके हैं.
अब 2024 का चुनाव जब सामने है तो एक बार फिर से सीएए को लागू करने का मुद्दा उछल गया है.
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 7 दिनों में बंगाल ही नहीं पूरे देश में CAA लागू हो जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सीएए देश का कानून है और इसे यहां लागू होने से कोई नहीं रोक सकता.
अमित शाह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था.
अमित शाह ने कहा था कि ममता दीदी आप लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती है लेकिन मैं आपको बता दूं सीएए बंगाल समेत पूरे देश में लागू होगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में सीएए का कानून लागू हो जाएगा. ऐसे में इसे लेकर सियासत तेज हो गई है.