क्यों बनी नवाज शरीफ की टोपी पाकिस्तान में चर्चा का विषय?
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की टोपी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है.
पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि नवाज शरीफ ने Gucci कंपनी की जो टीपी पहनी है, उसकी बाजार में कीमत एक लाख पाकिस्तानी रुपए है.
ऐसे में अब चर्चा शुरू हो गई है कि एक तरफ तो पाकिस्तान आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है.
दूसरी तरफ नवाज शरीफ एक लाख रुपए की टोपी पहनकर घूम रहे हैं.
इतना ही नहीं नवाज शरीफ की टोपी पर कीमत के साथ-साथ एक और वजह से चर्चा हो रही है.
पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि टोपी में जो धारियां बनी हुई हैं, वह इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए- इंसाफ के झंडे से काफी मिलती-जुलती है.
नवाज शरीफ ने हाल ही में इस टोपी को पहनकर पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में रैली की थी.
पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि उनका देश इन दिनों ईंधन, बिजली और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
बता दें कि नवाज लंदन में चार साल तक निर्वासित रहने के बाद अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान लौटे हैं.