इजरायल में जॉब के लिए UP से ऐसे चुने गए 3,038 अभ्यर्थी, अब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश से इजराइल में नौकरियों के लिए लगभग 3,080 श्रमिकों का चयन किया गया है

भारत से इजराइल भेजे जानें वाले श्रमिकों का वॉक-इन रजिस्ट्रेशन लखनऊ के सरकारी आईटीआई में समाप्त हो गया है

अब 30 जनवरी तक कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा

एक अधिकारी ने रविवार देर रात कहा- अब तक 3,080 श्रमिकों को इजराइल में नौकरियों के लिए चुना गया है

उन्होंने कहा- चुने गए श्रमिकों का पहले कौशल परीक्षण होगा

जिसके लिए कौशल परीक्षा होगी और वो उसमें हिस्सा ले सकेंगे

आईटीआई के प्रिंसिपल राज कुमार यादव ने कहा- केवल संस्थान द्वारा जारी हस्ताक्षर और मुहर के साथ आवेदन पत्र वाले और विभाग के साथ   पंजीकृत उम्मीदवार ही कौशल परीक्षा में भाग ले सकेंगे

उन्होंने कहा- जो अभ्यर्थी श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं हैं और उन्होंने आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए 28 जनवरी तक राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ से संपर्क नहीं किया है, वे शामिल नहीं हो सकेंगे  

जहां अभ्यर्थियों की शटरिंग कार्य करने की क्षमता, टाइल्स और मार्बल फिटिंग व दीवार प्लास्टरिंग सहित अन्य का परीक्षण किया जा रहा है