सऊदी की ड्रीम ऑफ डीजर्ट ट्रेन की खासियत उड़ा देगी होश
ऐसा लगता है कि सऊदी अरब ने जैसे ठान लिया है कि वह हर दूसरे दिन अपने फैसले से चौंकाएगा ही.
पिछले हफ्ते सऊदी राजधानी रियाद में शराब की पहली दुकान खोलने को लेकर चर्चा में रहा जहां उसने तय किया कि देश में रह रहे गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब उपलब्ध कराया जाएगा.
कहते हैं कि कई दशक की उलझन और विचार-मंथन के बाद सऊदी ऐसा करने का हौसला कर पाया.
अब सऊदी ने ये ठाना है कि वह अपने यहां एक शानदार लग्जरी ट्रेन लांच करेगा.
ऐसा रेगिस्तानी देश की यात्रा को और अधिक आकर्षक करने की मकसद से किया जा रहा.
सऊदी अरब सरकार की रेलवे कंपनी का नाम सऊदी अरब रेलवे यानी एसएआर है.
इसी एसएआर ने इटली की एक कंपनी जिसका नाम आर्सेनल ग्रुप है, उसके साथ इस अहम रेल प्रोजेक्ट के लिए तकरीबन 55 मिलियन डॉलर का एक करार किया है.
सऊदी अरब में इस बात की चर्चा है कि यह ट्रेन अगले साल यानी 2025 के आखिर-आखिर तक अपनी सेवा देना शुरू कर देगी.
इस ट्रेन को ड्रीम ऑफ डीजर्ट यानी रेगिस्तान का सपना कहा जा रहा.
ड्रीम ऑफ डीजर्ट कही जा रही ये ट्रेन सऊदी अरब की राजधानी रियाद को कुरैय्यत से जोड़ेगी.
करीब 1300 किलोमीटर की ये यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान हेल शहर भी आएगा जिसकी सुंदरता मन मोह लेने वाली है.