घर बैठे मिलेंगे प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशन, इस App के जरिए लें मदद
गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप उपलब्ध है, जिसका नाम सेवा मित्र है.
इस ऐप के जरिए लोग रोज़मर्रा के काम के लिए किसी भी कारीगर को काम के लिए बुला सकते हैं, उनसे अपना काम कराकर उन्हें पेमेंट भी कर सकते हैं.
ऐसे में अब समस्या यह है कि पूरे देश से कई लोग इस ऐप को डाउनलोड करे बैठे, लेकिन उन्हें इस ऐप का फायदा नहीं मिल पा रहा है.
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो फिर गलती आपकी है.
दरअसल, सेवा मित्र ऐप की शुरुआत उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी सरकार ने की है.
इसका मतलब है कि इस ऐप को एक राज्य सरकार ने लॉन्च किया है, और इसका फायदा उस राज्य यानी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को हो रहा है.
अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि, उत्तर प्रदेश के किसी छोटे-मोटे गांव या कसबों में इस ऐप की सुविधा नहीं पहुंच पा रही हो, लेकिन उत्तर प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों के लिए इस ऐप की कोई वैल्यू नहीं है.
अगर केंद्र सरकार ने इस ऐप को लॉन्च किया होता तो पूरे भारत में रहने वाले लोगों को इस ऐप का फायदा मिल पाता.
लेकिन इसे उत्तर प्रदेश की सरकार ने लागू किया है, इसलिए इस ऐप का फायदा उठाकर घर का डेली वर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग ही कमा सकते हैं.