Budget: 1 फरवरी से होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर

देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा यानी बजट कल यानी 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. 

इस दिन संसद में कई बड़े ऐलान होंगे, तो वहीं देश में इस तारीख से कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं. 

आइए ऐसे ही 6 बड़े बदलाव पर नजर डालते हैं.  

बजट वाले दिन जहां पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के Budget भाषण पर होंगी, तो इसकी शुरुआत से पहले एलपीजी की कीमतों में होने वाले बदलाव पर भी नजरें रहेंगी. 

1 फरवरी 2024 से होने वाले बदलाव के तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. 

PFRDA ने जनवरी में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया, जिसमें NPS के तहत निवेश किए गए धन की आंशिक निकासी के लिए दिशानिर्देशों दिया गया था. 

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि बिना केवाईसी वाले सभी फास्‍टैग को 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्‍पेशल एफडी जिसे 'धन लक्ष्मी 444 दिन' कहा जाता है, की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है. 

भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज में सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की अंतिम किस्‍त जारी करेगा.