भारतीय श्रमिकों का धर्म देखकर नौकरी दे रहा इजरायल! इनकी कर रहा छटनी
इजरायल हजारों की संख्या में भारतीय श्रमिकों को भर्ती कर रहा है.
बताया जा रहा है कि भारतीय श्रमिकों को मोटे वेतन पर रखा जा रहा है.
इजरायल को भारतीय श्रमिकों की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि हमास के साथ युद्ध के बाद फिलिस्तीनियों के इजरायल में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इजरायल के कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में सबसे अधिक फिलिस्तीनी काम करते थे और अब प्रतिबंध के कारण इजरायल का कंस्ट्रक्शन सेक्टर श्रमिकों की भारी कमी झेल रहा है.
7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले और उसके बाद गाजा में शुरू हुई इजरायल के बदले की कार्रवाई से पहले ही भारत और इजरायल श्रमिकों की भर्ती को लेकर बातचीत कर रहे थे.
युद्ध को देखते हुए इजरायल में काम करने वाले विदेशी श्रमिक, जिमसें हजारों की संख्या में थाईलैंड के श्रमिक शामिल थे, अपने देश वापस लौट गए हैं.
इजरायली अधिकारियों का कहना है कि वे आने वाले महीनों में 10,000 से 20,000 भारतीय प्रवासी श्रमिकों के इजरायल आने की उम्मीद कर रहे हैं.
भारत में इजरायल में काम करने के लिए चलाए जा रहे विज्ञापनों में कहा जा रहा है कि श्रमिकों को प्रति माह $1,400 से $1,700 रुपये वेतन दिया जाएगा.
भारत में उत्तर प्रदेश के एक रिक्रूटर अमित कुमार ने कहा है कि मुस्लिम श्रमिक इजरायल में नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
कई YouTube वीडियो में भर्ती की प्रक्रिया को समझाते हुए वो कहते हैं, 'आवेदन करने के लिए आपका नाम हिंदू होना चाहिए और केवल हिंदू भाई ही आवेदन कर सकते है.