चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें डेट और शुभ मुहूर्त

घटस्थापना हिंदी कैलेंडर के अनुसार, साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल, मंगलवार से शुरू हो रही है. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6.26 बजे से 10 बजकर 35 मिनट के बीच है. 

शैलपुत्री चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. 9 अप्रैल 2024 को पहले दिन की पूजा होगी.

ब्रह्मचारिणी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा होती है. चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन की पूजा 10 तारीख को होगी.

चंद्रघंटा इस साल चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन 11 अप्रैल को है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान है.

कूष्मांडा माता कूष्मांडा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. चैत्र नवरात्रि में माता के चौथे स्वरूप की पूजा 12 अप्रैल को होगी. 

स्कंदमाता नवरात्रि के 5वें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि 13 अप्रैल को पड़ेगी.

कात्यायनी नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. इस साल चैत्र नवरात्रि में माता कात्यायनी की पूजा 14 अप्रैल को होगी. 

कालरात्रि नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में कालरात्रि माता की पूजा 15 अप्रैल को होगी. 

महागौरी मां दुर्गा के 8वें स्वरूप को महागौरी कहा जाता है. चैत्र नवरात्रि में मां महागौरी की पूजा 16 अप्रैल की जाएगी.

सिद्धिदात्री सिद्धिदात्री, मां दुर्गा का 9वां स्वरूप है. इस साल चैत्र नवरात्रि में इनकी पूजा 17 अप्रैल को होगी.