इजरायली सेना ने क्यों बनाया महिला और डॉक्टरों का वेश, सच्चाई कर देगी हैरान
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में इजरायली सेना ने कथित तौर पर एक नई चाल चली है
कब्जे वाले क्षेत्र वेस्ट बैंक में सेना की ओर से बीते मंगलवार को स्थानीय महिलाओं और चिकित्सकों के वेश में जेनिन शहर के इब्न सिना अस्पताल पर हमला कर दिया
अटैक के दौरान 3 फिलिस्तीनी कट्टरपंथियों की मौत हो गई
इजरायली सेना के इस हरकत से संकेत मिले हैं कि इजरायल और हमास में घातक हिंसा चरम पर पहुंच चुकी है
समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस (एपी) कि रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने जब हमास समूह से जुड़ें कटरपंथियों पर हमला किया तब वे सो रहे थे
इस बीच घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए
जबकि घटना पर फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया- इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में स्थित इब्न सिना अस्पताल के अंदर भारी गोलीबारी की
हिंसा के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी काफी सुर्खियों में है
उन्होंने गाजा से सैन्य वापसी ओर जेल में बंद हजारों कैदियों को रिहा करने से इनकार कर दिया है