सुकेश का सच और सेक्सी जैकलीन को लेकर ED ने किए ये चौकाने वाले खुलासे
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मालमे में जैकलीन फर्नांडीज का नाम सबसे पहले सामने आया था
वहीं अब हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने ED ने दलील दी है. साथ ही, इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल 2024 की तारीफ तय की है
उच्च न्यायालय के सामने दिल्ली हाई कोर्ट ने दलील देते हुए कहा है कि जैकलीन फर्नांडीज लगातार जानबूझकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के अपराध वाले पैसों को स्वीकार कर रही थीं
ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को ये भी बताया कि जैकलीन को इस बात की पूरी जानकारी थी कि सुखेश एक अपराधी है और लीना उसकी पत्नी है
इसके अलावा ईडी ने कोर्ट को बताया कि जैकलीन ने बार-बार अपने बयानों को बदला है और मिसलीड करने की कोशिश की है
ईडी ने खुलासा करते हुए कोर्ट को बताया कि जैकलीन ने सुकेश से 5 करोड़ 71 लाख 11 हजार 942 रुपए के गिफ्ट्स लिए हैं
ईडी का कहना है कि जैकलीन सिर्फ इस आधार पर मामले को खारिज करने की मांग नहीं कर सकतीं कि वो इस आपराधिक मामले में सुकेश के खिलाफ गवाह हैं
ईडी ने कोर्ट को कहा कि गवाह होने की बात कहकर जैकलीन के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज नहीं किया जा सकता
जैकलीन आरोपी हैं या फिर गवाह ये केस के ट्रायल के दौरान तय होगा. अभी इस स्तर पर PMLA के मामले को खारिज करना उचित नहीं होगा