घर में इन खास जगहों पर न रखें तुलसी, जानें जरूरी नियम

मां लक्ष्मी तुलसी का संबंध में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से माना गया है. मान्यतानुसार, घर में तुलसी लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.

पॉजिटिव एनर्जी मान्यता है कि तुलसी का पौधा जहां होता है,  वहां धन की कमी नहीं होती. साथ पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.

खास नियम हिंदू धर्म ग्रंथ में तुलसी को लेकर खास नियम बताए गए हैं. तुलसी को कुछ जगहों पर नहीं लगाना चाहिए. 

अंधेरा तुलसी की अंधेरे में कभी नहीं रखना चाहिए. तुलसी को रोशनी वाले स्थान पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है.

दक्षिण दिशा धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण यमराज की दिशा मानी गई है.

अच्छी दिशा दक्षिण को यमराज की दिशा भी मानी गई है. तुलसी को रखने के लिए अच्छी दिशा पूरब या पूरब-उत्तर है.

शिव-गणेश मूर्ति तुलसी कभी भी भगवान शिव और गणपति की मूर्ति के पास नहीं रखना चाहिए. सुख-समृद्धि के लिए इसे पूजा मंदिर के आसपास लगाना चाहिए. 

छत घर में जिस तुलसी की पूजा रोज की जाती है उसे छत पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना गया है.

बेसमेंट तुलसी को घर के बेसमेंट में कभी नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि तुलसी की पत्तियां जमीन को ना छुएं.