अब ज्यादा salary नहीं ले पाएंगे एलन मस्क, ये है वजह
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क को एक अमेरिकी कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है.
कोर्ट ने एलन मस्क को उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला से मिलने वाले भारी-भरकम हजारों करोड़ रुपये के पैकेज पर आपत्ति है.
कोर्ट की राय में मस्क अपनी कंपनी से इतना पैसा लेने के हकदार नहीं हैं.
टेस्ला के बोर्ड ने एलन मस्क के नए पैकेज को मंजूरी दी थी. एलन मस्क का यह पैकेज 55 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है.
यह पैकेज कितना भारी-भरकम है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया भर में गिने-चुने लोग ही इससे ज्यादा की दौलत रखते हैं.
अभी दुनिया में सिर्फ 26 लोग ऐसे हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 45 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
डेलावेयर की एक अदालत ने मस्क के पैकेज को दी गई चुनौती पर सुनवाई करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने टेस्ला में अपने पैकेज को प्रभावित किया है.
अदालत के अनुसार,मस्क के पैकेज में खामियां हैं. कंपनी की ओर से पैकेज पर नेगोशिएट करने वाले लोगों के साथ मस्क के गहरे संबंध हैं.
इस तरह उन्होंने पैकेज के टर्म्स को अपने हिसाब से डिक्टेट किया और भारी-भरकम पैकेज को बोर्ड से मंजूर कराया. यह कंपनी के हित में नहीं है.
एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के चोटी के अमीरों में शुमार हैं. उनकी नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला की हिस्सेदारी का है.