ज्ञानवापी पर कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदुओं को मिला यह खास अधिकार
ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला आया है
जो फैसला आया है वो हिंदू पक्ष में सुनाया गया है
जिला अदालत ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति दे दी है
बता दें कि यह तहखाना मौजूदा ढांचे (जिसे मुगलों द्वारा मस्जिद का रूप दिया गया) के निचले हिस्से में है
बताया जाता है कि सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक इस तहखाने में पूजा-पाठ करता था
वाराणसी जिला अदालत ने बुधवार, 31 जनवरी को एक पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई
जिसमें जिला प्रशासन को बैरिकेडिंग में 7 दिन के अंदर व्यवस्था कराने का आदेश दिया है
व्यास तहखाने में अब नियमित पूजा-अर्चना हो सकेगी
पूजा-अर्चना काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से करवाई जाएगी