मुंबई पुलिस ने पकड़ा चीन का कबूतर जासूस! 8 महीने बाद ऐसे हुई रिहाई
पुराने समय की तरह जासूसी आज भी की कायम है
मुंबई पुलिस ने चीन के जासूसी करने वाले एक कबूतर को पकड़ा था
इंटरनेट के युग में इस तरह की घटना हैरान करती है
चीनियों द्वारा जासूसी के लिए इस्तेमाल किए गए एक कबूतर के चर्चे जोरों पर है
हालांकि आठ महीने स्पेशल सेल में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया है
मुंबई के परेल इलाके में स्थित बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट पशु चिकित्सालय ने पुलिस से इसे छोड़ने की अनुमति मांगी थी
पुलिस नेबताया था कि पक्षी के पैर में तांबे और दूसरा एल्यूमीनियम के दो छल्ले बंधे थे
वहीं उसके दोनों पंखों के नीचे चीनी जैसी लिपि मेंकुछ संदेश भी लिखा था
हालांकि जांच पूरी होनेके बाद जासूसी का आरोप हटा लिया गया था
पुलिस को पता चला कि कबूतर ताइवान में 'रेसिंग' में भाग लेता था और एक कार्यक्रम के दौरान उड़कर भारत आ गया