आलू से सोना नहीं निकला तो क्या हुआ, यहां हो रहा फोन चार्ज, देखें Video

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबों-गरीब वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

ऐसे ही एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आप आलू से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. 

यह जगजाहिर है कि आलू एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट है, यानी इसके अंदर से बिजली का करंट आसानी से आवाजाही कर सकता है. 

वीडियो में तो यही दिखाया गया है कि आलू और कोका-कोला की मदद से फोन चार्ज होता है.

दावा किया जा रहा है कि अगर आप कहीं फंस जाएं तो ये ट्रिक काम आ सकती हैं. आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए हम वीडियो में किए गए दावे की सच्चाई बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बाउल में आलू रखता है. 

इसके बाद ऊपर से कोला-कोला डालता है. इसके बाद फोन चार्जर को आलू के अंदर घुसाता है. चार्जर केबल का दूसरा सिरा फोन से कनेक्ट किया जाता है और फोन चार्ज होने लगता है.

हालांकि ये वीडियो गलत तरीके से बनाया गया है. वीडियो में दो चार्जर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन दोनों केबल को एक दिखाने की कोशिश की गई है. 

इसमें एक चार्जर तो आलू से कनेक्ट रहता है, लेकिन जिस केबल से बिजली आ रही है, वह दूसरे चार्जर से आती है. 

दूसरा चार्जर सॉकेट से जुड़ा होता है, जो असल में फोन को चार्ज करता है. आलू में जो चार्जर लगा है, उससे फोन चार्ज नहीं हो रहा है.

यह पूरी तरह से फेक वीडियो है, जिसमें वीडियो शूट करते समय छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके दो केबल को एक केबल के तौर पर दिखाया गया है