सैमसंग की स्मार्टवॉच देखी क्या? अब तक नहीं बनी ऐसी घड़ी
सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 का इंतजार सभी को काफी समय से है
वहीं अब इस स्मार्टवॉच को कंपनी की एक यूएई वेबसाइट पर देखा गया है
लिस्टिंग से इसके डिज़ाइन, फीचर्स और कलर ऑप्शन के बारे में पता चला है
हालांकि, ये अभी तक ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है
सैमसंग गल्फ लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 में 256 x 402 पिक्सल के रेज़ोलूशन वाला 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
स्मार्टवॉच के प्रोसेसर की डिटेल तो नहीं है, लेकिन दावा किया गया है कि यह 16MB रैम और 256MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा
इसके अलावा इसकी जानकरी भी नहीं है कि इसे भारत में कब और कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा
पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 में 208mAh की बैटरी दी गई है, जो पुराने मॉडल में मिलने वाली 159mAh की बैटरी से काफी बड़ी है
दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी और इसे शून्य से 65% तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा