जल्द इजराइल पहुंचेंगे इतने हजार भारतीय श्रमिक, मिलेगी इतनी सैलरी
इजराइल में अगले हफ्ते से भारत से करीब 10,000 श्रमिक जाएंगे
इजराइल बिल्डर्स एसोसिएशन (आईबीए) के एक सूत्र ने बताया कि ये 10,000 श्रमिक प्रति सप्ताह 700 से 1,000 के जत्थे में पहुंचेंगे
कई हजार अन्य विदेशी श्रमिकों के चले जानें से इजराइल के निर्माण उद्योग को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है
इजराइली सरकार ने पिछले महीने भारत से 10,000 श्रमिकों के आगमन को मंजूरी दी थी
आईबीए सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि है की कि ‘कैलकलिस्ट’ में छपी खबर में विवरण सही थे
श्रमिकों के पहले जत्थे के आगमन के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा- हमें उम्मीद है कि वे अगले सप्ताह आएंगे
इजराइल पहुंचने वाले श्रमिक निजी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा होंगे
बताया जाता है कि भारत, श्रीलंका और उज्बेकिस्तान में श्रमिकों की स्क्रीनिंग तीन सप्ताह पहले शुरू हो गई थी
सूत्रों के हवाले से कहा गया, भारतीय निर्माण श्रमिक उच्च पेशेवर स्तर के हैं