600 साल पहले दिल्ली में किस इस्लामी शासक ने बनवाई थी मस्जिद, जिसे तोड़ने पर विवाद

दिल्ली के महरौली में एक मस्जिद ढहाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है, वो मस्जिद 600 साल पुरानी बताई जा रही है

दिल्ली के महरौली में DDA के दस्ते ने पिछले दिनों एक मस्जिद को ढहा दिया था..जिससे मुस्लिमों का वक्फ बोर्ड खफा हो गया

अदालत (Delhi High Court) ने बुधवार को हुई कार्यवाही में DDA को यह बताने का निर्देश दिया कि किस आधार पर मस्जिद को तोड़ने का निर्णय लिया गया

बता दें कि DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण..यह इस केंद्र शासित प्रदेश में एक भूमि-मालिक एजेंसी है

दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रबंध समिति का आरोप है कि अखोनजी मस्जिद के इमाम को DDA ने अपनी कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी

दूसरी ओर DDA ने कहा है कि संबंधित संपत्ति के संबंध में विध्वंस की कार्रवाई धार्मिक समिति की सिफारिशों पर की गई थी

एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद, अदालत में जस्टिस सचिन दत्ता ने DDA से कहा है कि एक सप्ताह की अवधि के भीतर अपना जवाब दाखिल करो

DDA ने 30 जनवरी को महरौली में एक डेमोलिशन ड्राइव चलाया था, इसमें बुलडोजरों से मस्जिद और आस-पास की संरचनाओं को ध्वस्त किया था

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो मस्जिद 600 साल पुरानी थी, हालांकि सवाल उठता है कि इतने साल पहले उस मस्जिद को किसने बनवाया था?