Grammy Awards में कलाकारों ने गाडे झंडे, जानें कितने भारतीयों ने अपने नाम किए अवॉर्ड 

आज यानी 5 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड का इवेंट हुआ जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन संगीतकारों और गायकों की परफॉर्मेंस देखने को मिली.

लेकिन इस बार देश के कलाकारों ने ग्रैमी 2024 अवॉर्ड सेरेमनी में झंडे गाड़ दिए.

कई सारे म्यूजिशियन की परफॉर्मेंस इस बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुई थीं जिनमें से भारत के कलाकारों ने जीत हासिल की.

शंकर महादेवन से लेकर जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों ने संगीत जगत के मंच पर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया.

जाकिर हुसैन ने साल 2024 में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम ‘दिस मोमेंट’ के लिए ये अवॉर्ड मिला.

देश के दिग्गज बांसुरीवादक राकेश चौरसिया को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम के लिए ये अवॉर्ड मिला. 

सिंगर-म्यूजिशियन शंकर महादेवन के लिए भी ये अवॉर्ड सेरेमनी खास साबित हुई. उन्हें बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम ‘दिस मोमेंट’ के लिए ये अवॉर्ड मिला.

देश के मशहूर परकेस्युनिस्ट वी सेल्वागणेश ने भी ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें भी म्यूजिक एलबम दिस मोमेंट के लिए ये अवॉर्ड मिला.

इंडियन म्यूजिशियन गणेश राजगोपालन ने भी ये अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें भी शक्ति बैंड के एलबम दिस मोमेंट के लिए ग्रैमी मिला.