मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से Paytm का इंकार, कहीं ये बड़ी बात
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम मुसीबत में है.
RBI का दावा था कि बैंक में कई निष्क्रिय और बिना केवायसी के अकाउंट भी पाए गए हैं.
इन्हें लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का शक जताया गया था. आशंका जताई जा रही है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर सकता है.
मगर, पेटीएम ने रविवार को ऐसे सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने सफाई देते हुए कहा कि यह सभी गलत जानकारी पर आधारित हैं.
वन 97 कम्युनिकेशंस स्पष्ट कर देना चाहती है कि पेटीएम या पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए.
कंपनी ने अपने आधकारिक बयान में कहा कि हम पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं. हम ऐसे भ्रामक खबरों से अपनी प्रतिष्ठा, कस्टमर्स, शेयरहोल्डर्स को बचाने का पूरा प्रयास करेंगे.
वन 97 कम्युनिकेशंस, इसकी सहयोगी कंपनियों या फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जैसे किसी भी आरोप में कोई जांच नहीं की जा रही है.
कंपनी का कहना है कि हम भारतीय कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हैं. साथ ही हर नियामकीय आदेश को पूरी तरह गंभीरता से लेते हैं.