लाल किला नहीं, यह हिंदू मंदिर है भारत की सबसे लोकप्रिय जगह

भारत देश में एक ही ऐसी ईमारत है, जिसे ग्लोबल पॉपुलैरिटी हासिल है

हम सभी जानते हैं कि ताजमहल की अद्भुद सुंदरता अपने आपमें बेहद अलग है  

इसे देखने के लिए हर साल लाखों लोग विदेश से भारत आते हैं

12-13 लाख पर्यटक हर साल इस अद्वितीय ईमारत को देखते हैं, लेकिन विदेशियों की संख्या यहां सिर्फ 39 हजार के करीब रही  

वहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि ताजमहल जैसी सुंदर इमारत होने के बाद भी विदेशों से आने वाले पर्यटक एक मंदिर को देखने पहुंचते हैं  

बता दें पर्यटक सबसे ज्यादा तमिलनाडु राज्य में मौजूद मंदिरों की राजधानी मामल्लापुरम यानि महाबलिपुरम को देखने के लिए पहुंचते हैं  

ऐसा आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की साल 2022 की रिपोर्ट में है  

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक मामल्लापुरम को देखने पहुंचे, इनकी संख्या 1.45 लाख रही

इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तमिलनाडु का ही सलुवानकुप्पन मुरुगन मंदिर है