राहुल गांधी ने खींची कोयले से लदी साइकिल, दिखा अनोखा अंदाज

राहुल गांधी की न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में है. वे पिछले 3 दिनों से झारखंड में हैं

राहुल गांधी 2 फरवरी को पाकुड़ पहुंचे थे यहां से वे धनबाद, बोकारो और रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचे थे

राहुल गांधी जब रामगढ़ से रांची के लिए जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने कोयला ढोने वाले मजदूरों से बात की

राहुल गांधी की कोयला मजदूरों से बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

जिसमें वे मजदूरों से बात कर रहे हैं और उनकी साइकिल चला रहे हैं

इतना ही राहुल ने कोयला मजदूरों से बात की और उनकी कमाई के बारे में भी पूछा

राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र की है

उन्होंने आगे लिखा बिना इनके साथ चले और इनके भार को महसूस किए इनकी समस्याओं के बारे में नहीं जान सकते

इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी तो भारत के निर्माण का पहिया भी थम जाएगा