भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

BY- Vikash Jha

PIC- PTI

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रन जीत दर्ज की थी.

अब विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की है.

विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 106 रन से जीत दर्ज की है.

भारत की इस जीत में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक (214 रन) लगाया. जिसके दम पर टीम इंडिया ने 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (104 रन) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

जसप्रीत बुमराह ने भारत की जीत में अहम भूमिका लगाई. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत को जीत में अहम भूमिका निभाई.

जसप्रीत बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.