मालदीव का बेड़ा गर्क करके मानेंगे मुइज्जू, अब ये क्या बोल गए?
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को संसद में दिए अपने पहले राष्ट्रपति संबोधन में भारत पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से जमकर हमला बोला.
मुइज्जू ने कहा कि उनकी सरकार देश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना बलों को मजबूत करेगी और इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है.
भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि उनकी सेना जल्दी ही अपने समुद्री क्षेत्र की निगरानी करेगी.
हाल ही में मालदीव ने भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे समझौता रद्द कर दिया था जिसके बाद मुइज्जू ने यह टिप्पणी की है.
मालदीव के राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) को एक आधुनिक सेना में बदल देंगे.
मुइज्जू ने कहा, 'मेरा मानना है कि मालदीव में सड़क, समुद्र और हवाई मार्ग से देश की रक्षा करने की आधुनिक सैन्य क्षमता को मजबूत किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि MNDF जल्द ही देश के 9,00,000 वर्ग किलोमीटर के विशेष आर्थिक क्षेत्र की चौबीसों घंटे निगरानी करने में सक्षम होगा.
मालदीव ने पिछले हफ्ते ही भारत पर आरोप लगाया था कि भारत के तटरक्षक बल EEZ के उत्तर में घुस गए थे और उन्होंने मालदीव के तीन मछली पकड़ने वाले जहाजों को डराया-धमकाया.
मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक बलों ने जहाजों को रोक दिया.