सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने अंडे की दुकान पर खड़ी हैं. उसके पास तरह-तरह के अंडे हैं. कुछ अंडे के दाम 100 रुपये हैं तो कुछ के दाम 2000.
महिला बता रही है कि कुछ अंडों के लिए उसे कई महीने का इंतजार करना पड़ता है. आइये जानते हैं कि 2000 में कौन सा अंडा मिलता है.
वीडियो में महिला ने बताया कि EMU अंडा 2000 रुपये का एक मिलता है. यह बहुत कम मिलता है और साथ में इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता है.
इस अंडे के लिए कभी कभी 2-3 साल का इंतजार करना पड़ता है. हंस के एक अंडे की कीमत 200 रुपये है.
वहीं टर्की मुर्गे के अंडे की कीमत 50 रुपये है. वहीं बत्तक के अंडे की कीमत 20 रुपये हैं.
EMU का अंडा बड़ा होता है और लगभग 12-15 मुर्गी के अंडे के बराबर होता है! बताया जाता है कि इस अंडे का स्वाद मुर्गी के अंडे जैसा ही होता है.
इस अंडे से भी लोग ऑमलेट बना सकते हैं. EMU अंडों का रंग बहुत गहरा हरा होता है और उन पर नीले रंग के धब्बे होते हैं.
दुनिया का सबसे महंगा अंडा रोथ्सचाइल्ड फैबर्ज ईस्टर एग है. हैरानी की बात है कि इस अंडे की कीमत 78 करोड़ रुपये है. इस अंडे में कई तरह के हीरा और सोना लगा हुआ है.
हालांकि यह अंडा खाने के लिए नहीं बल्कि सजावट के लिए है और इसे कृतिम तौर पर बनाया गया है. वहीं दूसरा सबसे महंगा अंडा 69 करोड़ रुपये का है, इस पर भी हीरे जड़े हुए हैं.