ईरान दे रहा भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री, सामने आई बड़ी वजह
इस्लामिक देश ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एंट्री रविवार 4 फरवरी से शुरू कर दी है. इसकी घोषणा कुछ समय पहले कर दी गई थी.
ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी है. हालांकि, अगर कोई भारतीय सड़कमार्ग से ईरान जाता है तो उसे वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी है.
सिर्फ हवाई यात्रा से जा रहे भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री है.
आधिकारिक ईरानी न्यूज समाचार एजेंसी (आईआरएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सरकार का यह कदम पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना है.
ईरान की तरह मलेशिया और श्रीलंका ने भी कुछ समय पहले भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी थी.
ईरान ने बीते साल 26 नवंबर को 18वें भारत-ईरान विदेश कार्यालय परामर्श की मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय विदेश सचिव मोहन क्वात्रा ने हिस्सा लिया था.
विदेश सचिव की यात्रा के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया था.
बयान में कहा था कि दोनों पक्षों ने व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की है.
ईरान में हुई इस बैठक के कुछ समय बाद ही यह खबर आ गई थी कि ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री करने की घोषणा कर दी थी.