मोदी से पंगा लेने वाले मालदीव की आर्थिक हालत खस्ता, मुइज्जू बोले इस काम के लिए भी नहीं पैसा
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि इस समय उनका देश कर्ज में डूबा है और खराब आर्थिक हालत से जूझ रहा है.
मुइज्जू ने कहा है कि उनको देश की खस्ता आर्थिक स्थिती पूर्व सरकारों से विरासत में मिली है.
फिलहाल आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और देश पर भारी कर्ज को देखते हुए इस समय कोई नई विकास परियोजना शुरू नहीं की जा सकती.
मुइज्जू ने गुरैधू में कहा, केवल सरकारी ऋण ही नहीं बल्कि राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों की उधारी भी बहुत ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि मैं सतत विकास को उसके वास्तविक अर्थ में लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहा हूं.
मुइज्जू ने आगे कहा कि विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हम कर्ज का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुइज्जू ने कहा कि मैं और अधिक विकास परियोजनाएं चलाना चाहता हूं लेकिन बजट की वजह से हम सभी रुकी हुई परियोजनाओं को शुरू नहीं कर सकते हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा, हम लोगों से यह नहीं कह सकते कि वह एक ही समय में सभी के अनुरोधों को पूरा करेंगे.
जो अर्थव्यवस्था हमें विरासत में मिली है वह खराब स्थिति में है. कर्ज के स्तर के कारण हमें उपाय करने की जरूरत है.