UP में इस जगह एक और ज्ञानवापी, शिव मंदिर या मकबरा ?

 यूपी के फर्रुखाबाद से ज्ञानवापी मस्जिद जैसा मामला सामने आ रहा है

यहां के कायमगंज तहसील के मऊ रशीदाबाद स्थित सैकड़ो वर्षों पुराने रशीद मियां के मकबरे को शिव मंदिर होने का दावा हिंदू पक्ष की ओर से किया गया है

इसे लेकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया है. तो न्यायालय के आदेश के बाद हाल ही में मकबरे का सर्वे किया गया था

अब खबर सामने आ रही है कि, इस संबंध में सर्वे अमीन अब अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेगा

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मकबरे की देख-रेख पुरातत्व विभाग के अंतर्गत है

दावा किया गया है कि, यह शिव मंदिर था, जिसको मुगल आक्रांताओं द्वारा तोड़कर मकबरा बनाया गया है

मांग की गई है कि इस स्थान पर पूजा अर्चना करने व अन्य सनातन धार्मिक गतिविधियां करने में किसी प्रकार की रोक ना लगाई जाए

दावा किया है कि, मऊ राशिदाबाद गांव स्थित यह मकबरा प्राचीन काल में गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर था

सन 1607 में मुगल शासकों द्वारा तोड़कर इस स्थान पर नवाब रशीद खान (रशीद मियां) की कब्र बना दी गई थी