बिलावल और जरदारी को मिली जीत, जानें कौन होगा पाकिस्तान का पीएम

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने देश के आम चुनाव में जीत क दावा किया

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने भी आज हुए चुनाव में जीत का दावा किया

पाकिस्तान चुनाव आयोग की मानें तो, अभी तक 81 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं

इसमें इमरान खान समथिरत निर्दलीयों को 30 सीटों पर जीत मिली है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज को 21 सीट पर जीत हासिल हुई

जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 26 सीटों पर जीत मिली है

इसके अलावा अन्य दलों को 4 सीटों पर जीत मिली है. PPP के नेता बिलावल भुट्टों जरदारी को कांबर शाहडाडकोट सीट से जीत मिली है

चुनाव आयोग ने बताया है कि उन्हें 85,370 वोट मिले हैं

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद की एनए-207 सीट से जीत मिली है. उन्हें 1,46,989 वोट मिले हैं