पूर्व PM चौधरी चरण सिंह-नरसिम्हा राव के अलावा MS स्वामीनाथन को भारत रत्न

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथ को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने तीनों ही शख्सियतों की फोटो शेयर करते हुए लिखा.

हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है

यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है

चौधरी चरण सिंह के बाद पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया.

उन्होंने लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव गरू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

पीवी नरसिम्हा राव के बाद पीएम ने तीसरे भारत रत्न की घोषणा की. इसकी भी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की.

उन्होंने पूर्व कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बेहद खुशी की बात है कि....

भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है.